---Advertisement---

ईरान पर कहर बनकर टूटा इजरायल, टाॅप ईरानी कमांडर्स, परमाणु वैज्ञानिकों सहित 78 की मौत

On: June 14, 2025 4:09 AM
---Advertisement---

तेहरान/तेल अवीव: इजरायली फाइटर जेट्स ने शुक्रवार देर रात ईरान के परमाणु ठिकानों को दोबारा निशाना बनाया। इजरायली हमलों में अब तक 78 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा घायल हुए। मरने वालों में ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और 4 टॉप मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर भी शामिल हैं। जवाब में ईरान ने 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं। इनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं, जिसमें 1 महिला की मौत हो गई। वहीं, 63 लोग घायल हो गए। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाने का दावा किया गया। ईरान की ओर से हमले की आशंका के चलते इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया था।

ईरान के अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड के नेता जनरल हुसैन सलामी की भी मौत की पुष्टि हुई है। अधिकारियों और वैज्ञानिकों के अलावा ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बाघेरी की भी सरकारी मीडिया ने मौत की पुष्टि की। इजरायल के शुक्रवार के ऑपरेशन में करीब 200 जेट शामिल थे, जिन्होंने ईरान के 100 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया।

इजरायली सेना का कहना है कि उसने ईरान में अब तक 200 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें इस्फ़हान में न्यूक्लियर फेसिलिटी भी शामिल है। इजरायली सेना का दावा है कि ईरान की तरफ से भेजे गए हर ड्रोन को इजरायल की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया गया। इजरायल के हवाई हमलों को देखते हुए ईरान में वायु रक्षा सक्रिय हो गई। इजरायली वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ईरान में मिसाइल लॉन्चर और बुनियादी ढांचे पर हमला जारी रखे हुए हैं। बता दें कि इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर शुक्रवार को हमला किया था, जिसमें देश के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया गया था। इन हमलों में ईरान के दो शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद दोनों देशों कट्टर विरोधियों के बीच बड़े युद्ध का संकट और गहरा गया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के हमले को सही ठहराया है। उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी बहुत कुछ होना बाकी है। ईरान पर हमले के बाद यमन ने भी इजरायल पर कई प्रोजेक्टाइल दागे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now