---Advertisement---

लेबनान पर इजरायल का अटैक, हिजबुल्ला के चीफ ऑफ स्टाफ समेत 5 की मौत; 28 घायल

On: November 24, 2025 9:18 AM
---Advertisement---

बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत पर महीनों बाद हुए एक बड़े हमले में इजरायल ने महत्वपूर्ण सफलता का दावा किया है। इजरायली सेना के अनुसार, इस एयरस्ट्राइक में हिजबुल्ला के शीर्ष सैन्य कमांडर और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हेथम अली अल-तब्ताबाई मारा गया। जून के बाद यह पहली बार था जब इजरायल ने बेरूत के अंदर गहराई तक हमला किया।

इजरायल का दावा – हिजबुल्ला के शीर्ष सैन्य ढांचे को दी बड़ी चोट

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसने बेरूत के दक्षिणी हिस्से को निशाना बनाते हुए “चरमपंथी हेथम अली तब्ताबाई, हिजबुल्ला के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ” को खत्म कर दिया है। तब्ताबाई को हिजबुल्ला की सैन्य रणनीति और विदेश अभियानों का मुख्य दिमाग माना जाता था।

अमेरिका ने भी 2016 में उसे एक वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था और उसकी लोकेशन के संबंध में जानकारी देने पर 5 मिलियन डॉलर तक का इनाम घोषित किया था। तब्ताबाई को हिज्बुल्लाह के वरिष्ठ नेता इब्राहिम अकील का वारिस भी माना जाता था, जो सितंबर 2024 में इजरायली हमलों में मारा गया था।

लेबनान का आरोप – युद्धविराम को तोड़ रहा इजरायल

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिणी उपनगरों में हुए इस हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत और 28 लोग घायल हुए हैं। एक अन्य सरकारी अपडेट में बताया गया कि बेरूत के व्यस्त हरेत हरेक इलाके में हमला होने के तुरंत बाद इलाके में धुआँ फैल गया और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने हमले की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इजरायल जानबूझकर युद्धविराम समझौते का पालन करने से इनकार कर रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह “ताकत और गंभीरता” के साथ हस्तक्षेप करे और लेबनान पर हो रहे हमलों को रोके।

इजरायल की कड़ी चेतावनी

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने कहा कि उत्तरी सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता शोश बेडरोसियन से जब यह पूछा गया कि क्या इस हमले से पहले वाशिंगटन को जानकारी दी गई थी, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार किया और केवल इतना कहा कि “इजरायल अपने फैसले स्वतंत्र रूप से लेता है।”

पोप की लेबनान यात्रा से पहले हमला

हमले का समय भी उल्लेखनीय है। यह कार्रवाई कैथोलिक ईसाइयों के आध्यात्मिक प्रमुख पोप लियो 14वें की आसन्न लेबनान यात्रा से कुछ दिन पहले की गई है, जिससे क्षेत्र में तनाव अचानक बढ़ गया है। विश्लेषकों का मानना है कि यह घटना इजरायल-हिजबुल्ला के बीच पिछले वर्ष समाप्त हुए युद्ध के बाद फिर से व्यापक संघर्ष की आशंका को जन्म दे सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now