ख़बर को शेयर करें।

बेरूत: इजरायल ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। दक्षिणी लेबनान में इजरायल ने हिजबुल्लाह को बड़ा झटका दिया है और हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को मार गिराया है। अली इस्माइल इजरायल राज्य के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों को निर्देशित करने के लिए जिम्मेदार था, जिसमें बुधवार को इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट दागना और मध्य इजरायल की ओर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का प्रक्षेपण शामिल था।

हसन नसरल्लाह को इजरायल ने बनाया निशाना

शुक्रवार देर शाम बेरुत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजराइल ने हवाई हमला किया था। लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हैवी गाइडेड बम से किए इस हमले में तेज आवाज से बेरूत हिल गया और हिजबुल्ला का हेडक्वार्टर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इजरायल ने हिजबुल्ला प्रमुख नसरुल्ला को निशाना बनाने के लिए यह वायुसेना का हमला किया था। नसरल्लाह के बारे में कहा जा रहा है हमले के दौरान वह भी कमांड सेंटर में था। हिज्बुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि बेरूत में इजरायली हवाई हमलों के बाद हसन नसरल्लाह जिंदा है। हमले में कितने लोग मारे गए, फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।