---Advertisement---

गाजा पर इजरायल का बड़ा हमला, 15 की मौत; 20 अन्य लोग घायल

On: January 2, 2025 10:49 AM
---Advertisement---

Israel Hamas War: इजराइली बलों ने उत्तरी गाजा के जबालिया पर नए साल में भी अपने हमले जारी रखे है जिसमें 15 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए है। इजराइली सेना हाल के महीनों में लगातार जबालिया शहर को निशाना बना रही है। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि एक घर को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। फ्रांस 24 के अनुसार, इजराइली सेना ने कहा है कि वह हमास के आतंकवादियों को फिर से संगठित होने से रोकने के लिए ये हमले कर रही है।

यह जंग तब शुरू हुई जब हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल में हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था। आतंकियों ने करीब 250 लोगों को अगवा भी कर लिया था। करीब 100 लोगों को हमास ने अब भी बंधक बनाया हुआ है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हवाई और जमीनी हमलों में 45,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया है कि मारे गए लोगों में कितने आतंकी थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now