सभी कार्यकर्ता और समर्थकों का यह दायित्व है कि कमल किशोर भगत जी के विचारों को जन-जन के हृदय में स्थापित करें – दीपक शर्मा
गढ़वा:- आजसू पार्टी गढ़वा के अस्थाई कार्यालय में झारखंड आंदोलनकारी लोहरदगा के पूर्व लोकप्रिय विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत जी की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और समर्थकों का यह दायित्व है कि कमल किशोर भगत जी के विचारों को जन-जन के हृदय में स्थापित करें। कई पार्टियों के बड़े-बड़े नेता आंदोलन के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करते रहे और आंदोलन को बेचते रहे परंतु रांची जैसे शहर में आंदोलन को जमीन पर उतरते हुए अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन का ईमानदारी के साथ यदि किसी ने बीजारोपण किया तो उसका नाम कमल किशोर भगत है। सच्चे अर्थों में वे आंदोलन जीवी पुरुष थे। उन्होंने कहा कि नेता को जनता के साथ कैसे भाई और बेटा बनकर रहना चाहिए यह हम जैसे नेताओं को सीख देने का काम कमल किशोर भगत ने किया। कमल किशोर भगत जी के साथ लंबे समय तक मुझे रहने का, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने का और बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। मैंने उनकी जनता एवं पार्टी के प्रति कर्तव्य निष्ठा को हमेशा प्रेरणा का स्रोत माना।
- Advertisement -