---Advertisement---

इडी के साथ आईटी की स्क्रैप बड़े कारबारियों के यहां बड़ी रेड,मचा हड़कंप

On: October 26, 2024 1:16 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमशेदपुर में इनकम टैक्स विभाग ने स्टील और स्क्रैप के बड़े कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की खबर आ रही है

आयकर विभाग की टीम जमशेदपुर में एक साथ कई स्क्रैप कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है।

सूत्रों के मुताबिक राजू भालोटिया, संजय पलसानिया और संजय भालोटिया सहित अन्य कारोबारियों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है। इन लोगों पर आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी का आरोप है।

आयकर विभाग की टीम एक साथ सभी के ठिकानों पर भोर के करीब 6 बजे पहुंची। इनके ठिकाने साकची, बिष्टुपुर, सीएच एरिया, आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया और जुगसलाई में हैं। खबर लिखे जाने तक IT टीम के हाथ क्या लगा, इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी थी।

इस छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सहयोग भी लिया जा रहा है, जिससे मामले में वित्तीय हेराफेरी और अन्य अवैध गतिविधियों की गहराई से जांच की जा सके। बताया जा रहा है कि कई दस्तावेज, डिजिटल डाटा और अन्य साक्ष्य भी इन ठिकानों से जब्त किए गए हैं, लेकिन अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

कारोबारियों पर लगे गंभीर आरोप

आयकर विभाग की जांच का मुख्य उद्देश्य कारोबारियों की अवैध कमाई और वित्तीय लेनदेन में पाई गई विसंगतियों को खंगाला जा रहा है।

दीपक भालोटिया और राजू भालोटिया समेत इन कारोबारियों पर कई आयकर विभाग की जांच का मुख्य उद्देश्य कारोबारियों की अवैध कमाई और वित्तीय लेनदेन में पाई गई विसंगतियों को खंगाल रही है।

दीपक भालोटिया और राजू भालोटिया समेत इन कारोबारियों पर कई आरोप

आयकर विभाग की जांच का मुख्य उद्देश्य कारोबारियों की अवैध कमाई और वित्तीय लेनदेन में पाई गई विसंगतियों को खंगालना है। दीपक भालोटिया और राजू भालोटिया समेत इन कारोबारियों पर कई गुप्त स्रोतों से बड़े पैमाने पर अवैध धन कमाने और उसे छिपाने के आरोप लगाए गए हैं।

लोगों में फैली सनसनी

इस बड़ी छापेमारी के बाद जमशेदपुर के कारोबार जगत में हलचल मच गई है। स्थानीय लोग और व्यवसायी इस अचानक हुई कार्रवाई से हैरान हैं। जमशेदपुर में स्टील और स्क्रैप का कारोबार बड़े स्तर पर होता है, और इस क्षेत्र में छापेमारी से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रमुख स्थानों पर छापेमारी जारी

सीएच एरिया, साकची और बिष्टुपुर जैसे इलाकों में अभी भी इनकम टैक्स विभाग की जांच टीम तैनात है। टीम सभी आवश्यक दस्तावेज और लेन-देन की हिसाब-किताब का निरीक्षण कर रही है। माना जा रहा है कि इस जांच से कई और नामों का खुलासा हो सकता है।

इस छापेमारी की पूरी जानकारी और हासिल साक्ष्यों का मूल्यांकन जल्द ही इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया जाएगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now