---Advertisement---

बेटे को मंत्री बनाना पड़ा भारी! उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी में बड़ी टूट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने छोड़ा साथ

On: November 26, 2025 10:37 PM
---Advertisement---

पटना: उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में भीतरघात तेज हो गया है। नीतीश सरकार में उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाए जाने के बाद पार्टी के भीतर असंतोष खुलकर सामने आ गया है। बुधवार को RLM को बड़ा झटका देते हुए कई वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ पार्टी छोड़ दी।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने दिया इस्तीफा

RLM के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ, प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, प्रमोद यादव, राजेश रंजन सहित कई पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी उपेंद्र कुशवाहा को भेज दी है।
इन नेताओं ने आरोप लगाया है कि पार्टी में उनके साथ लगातार उपेक्षा हो रही थी और हाल के फैसले पूरी तरह व्यक्तिगत हितों पर आधारित हैं।

कैबिनेट विस्तार और सीट बंटवारे को लेकर उठी नाराजगी

इस्तीफा देने वाले नेताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीट बंटवारे में पार्टी के हितों की अनदेखी की गई। उनका आरोप है कि पार्टी के समर्पित नेताओं को किनारे कर दिया गया।अपने बेटे दीपक प्रकाश को लॉन्च करने के लिए उपेन्द्र कुशवाहा ने कई काबिल नेताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

नेताओं ने यह भी सवाल उठाया कि उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी सासाराम से चुनाव जीत गईं, बावजूद इसके उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया। उनकी चिट्ठी में लिखा है, क्या उपेंद्र कुशवाहा को अपनी पत्नी की क्षमता पर भरोसा नहीं है? जो बेटा न विधायक है, न एमएलसी… उसे मंत्री बना दिया गया। यह पूरी तरह परिवारवादी फैसला है।

9 साल साथ रहने के बाद छोड़ा साथ

जितेंद्र नाथ ने कहा कि वे 9 वर्षों से उपेंद्र कुशवाहा के साथ थे, लेकिन अब पार्टी की दिशा उन्हें स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने पत्र में लिखा, “अब हम पार्टी के फैसलों से खुद को जोड़ नहीं पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में पद और पार्टी छोड़ना ही उचित है।”

पार्टी में बढ़ते असंतोष पर उठे सवाल

RLM के भीतर जारी असंतोष ने पार्टी की एकजुटता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कैबिनेट में बेटे को शामिल करने पर जहाँ उपेंद्र कुशवाहा लगातार सफाई दे रहे हैं, वहीं पार्टी नेताओं का कहना है कि यह फैसला कार्यकर्ताओं की भावनाओं के खिलाफ है।

नेताओं ने साफ कहा कि पार्टी अब परिवारवाद और स्वार्थ की राह पर चल रही है, जिसमें समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई जगह नहीं बची।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 6 गाड़ियों को रौंदा, 5 की मौत; कई घायल

10 साल की बेटी ने प्रेमी संग संबंध बनाते देखा तो मां ने कर दी हत्या, महिला को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

पटना में ट्रिपल मर्डर, हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

भागलपुर: बारात में डांस कर रही नाबालिग लड़की से छेड़खानी ‌करने लगा मोहम्मद मोज्जसम, विरोध करने पर दूल्हा समेत पूरी बारात को पीटा, गहने और नकदी भी लूट ली

‘मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में…’ RJD ने 32 भोजपुरी गायकों को नोटिस भेज मांगा जवाब

दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग बिहार के लिए रवाना, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण; 3 करोड़ आई लागत