JAC 12th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) यानी झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का का रिजल्ट कल यानी शनिवार को जारी करेगा। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। अगले सप्ताह आर्ट्स का रिजल्ट भी आएगा।
रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक किया जा सकेगा।
JAC 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे ने 27 मई को ही जारी कर चुका है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें साइंस में करीब 98 हजार और कॉमर्स में 21 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी।