---Advertisement---

JAC ने बढ़ाई ‌10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की फीस, जानें अब छात्रों को कितना चुकाना हाेगा शुल्क

On: November 19, 2025 8:16 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क में 35 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नई शुल्क व्यवस्था 2026 की बोर्ड परीक्षा से लागू होगी। इसी के साथ मंगलवार से परीक्षा आवेदन भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

हाल ही में आयोजित जैक बोर्ड बैठक में परीक्षा शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। नई दरों के लागू होने के बाद छात्रों को अब पुराने शुल्क के मुकाबले अधिक राशि देनी होगी।


मैट्रिक परीक्षा के लिए नया शुल्क संरचना

• छात्राएं, SC, ST, BC-I, BC-II वर्ग: अब 980 रुपये

• सामान्य और EWS वर्ग: 1180 रुपये

• प्राइवेट छात्र-छात्राएं: 1180 रुपये

• विलंब शुल्क (लेट फी): 500 रुपये अतिरिक्त


इंटरमीडिएट परीक्षा का नया शुल्क

• छात्राएं, SC, ST, BC-I, BC-II वर्ग: 1100 रुपये

• सामान्य और EWS वर्ग: 1400 रुपये

• प्राइवेट छात्र-छात्राएँ: 1400 रुपये

• लेट फी: 500 रुपये अतिरिक्त


रिजल्ट सुधार व दोबारा परीक्षा के शुल्क में भी बढ़ोतरी

जैक ने उन विद्यार्थियों के शुल्क में भी समान बढ़ोतरी की है जो अपना रिजल्ट सुधार कराना चाहते हैं, या दोबारा परीक्षा (कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट) देना चाहते हैं। उन्हें भी अब बढ़े हुए शुल्क के अनुसार राशि जमा करनी होगी।

आवेदन प्रक्रिया शुरू

जैक ने स्पष्ट किया है कि सभी विद्यालय निर्धारित समय-सीमा के भीतर छात्रों से आवेदन फॉर्म भरवाएँ, ताकि लेट फीस से बचा जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now