जमशेदपुर:आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल ने हेमन्त सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमन्त सरकार राज्य के महत्वपूर्ण आयोग झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) और झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) में खाली पड़े अध्यक्ष पद में नियुक्त नहीं कर छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
. ‘छात्रहित और रोजगार सृजन किसी भी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए ना की
छात्र छात्राओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ करना
लेकिन झारखंड के छात्र-छात्राओं का दुर्भाग्य है कि हेमन्त सरकार के द्वारा उनका भविष्य को अधर में लटका दिया गया है.
श्री कृतिवास मंडल ने कहा कि
जैक अध्यक्ष का पद रिक्त होने के कारण लगभग 21 लाख छात्र छात्राओं की जिनकी मैट्रिक-इंटर और अन्य बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर होनी चाहिए थीं, वे अब बाधित हो सकती हैं जिस पर हेमन्त सरकार की ध्यान केंद्रित नहीं है
श्री मंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि सरकार छात्रहित में इन रिक्त पड़े पदों पर अविलंब नियुक्ति सुनिश्चित करें.ताकि 21 लाख झारखंड के विधार्थी अपनी परीक्षा दे सके और अपने उज्जवल भविष्य को संवार सके।