---Advertisement---

जैक बोर्ड 10वीं साइंस पेपर लीक और वायरल मामले में जैक बोर्ड एक्शन में! परीक्षा की रद्द

On: February 20, 2025 3:01 PM
---Advertisement---

कोडरमा : जैक बोर्ड 10वीं साइंस की परीक्षा पेपर लीक होने और वायरल होने के मामले में जैक बोर्ड गंभीर हो गया है मामले को संज्ञान में लेते हुए परीक्षा रद्द कर दी है। साथ ही मामले में जब यह पता चला कि कोडरमा और गिरिडीह से ही प्रश्न पत्र वायरल हुआ था उसके बाद बोर्ड ने दोनों जिले के पदाधिकारी से जवाब तलब करने की बात कही है।

के प्रश्न पत्र दो दिन पहले लीक हो गये थे। कई छात्रों को यह प्रश्न विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध हो गया था। गुरुवार को परीक्षा के बाद मूल प्रश्न पत्र से मिलान करने पर लिखा हुआ प्रश्नपत्र हू-ब-हू पाया गया। यह मामला संज्ञान में आने के बाद जैक बोर्ड ने राज्य में मैट्रिक विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी है।

बोर्ड के मुताबिक विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

बताया जाता है कि कोडरमा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय और राजकीय प्लस 2 स्कूल, सर्वोदय जमजा उच्च विद्यालय मरकच्चो केंद्र के विद्यार्थियों ने मूल प्रश्न पत्र से लीक प्रश्न पत्र के मैच होने की पुष्टि की। कोडरमा के डीईओ अविनाश राम ने मामला संज्ञान में आने की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि लीक पेपर वाट्सप ग्रुप में 350 रुपए में बिका था। उसके बाद से ही प्रश्न पत्र खरीद कर बच्चों को उत्तर सहित रटाया जा रहा था। इसके साथ ही प्रश्नों को उत्तर के साथ व्हाट्सएप पर भी शेयर किया जा रहा था। गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे परीक्षा के बाद हू-ब-हू वही प्रश्न मिलने की कई परीक्षार्थियों ने की पुष्टि की।

प्रश्न पत्र लीक करने वालों ने “जैक बोर्ड एग्जामिनेशन” के नाम से एक ग्रुप बनाया था। इस व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने के लिए संलग्न लिंक दिया जा रहा था। उसमें क्लिक करने के बाद ही कोई इससे जुड़ सकता था। एक व्यक्ति ने इस लिंक से ग्रुप में जुड़ कर स्क्रीनशॉट निकाला है। प्रत्येक छात्र से छात्रों से 360 रुपये की भी उगही क्यूआर कोड के माध्यम से की जा रही थी। क्यूआर कोड के साथ किसी “प्रिंस कुमार” का नाम व फोटो आ रहा था।

व्हाट्सएप ग्रुप में क्यूआर कोड के ठीक ऊपर एक अन्य मैसेज भी मिला था। उसमें साइंस के बाद अब मैथ (गणित) के प्रश्न पत्र भी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने की सूचना दी गई थी। इसके लिए भी क्यूआर कोड स्कैन कर 350 रुपये की मांग की जा रही थी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मखदुमपुर: दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद कार क्षतिग्रस्त और लगाई गई आग, सीसीटीवी में कैद

झारखंड:फिर भीषण ट्रेन दुर्घटना,सिमडेगा में मालगाड़ी के 10 डिब्बे बेपटरी भारी नुकसान, ट्रेन परिचालन ठप

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम