रांची:- जैक मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट अप्रैल में जारी होगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मैट्रिक का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल तक व इंटर साइंस व काॅमर्स का रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी हो सकता है। इटंर आर्टस को छोड़कर मैट्रिक व इंटर साइंस व कॉमर्स की कॉपियों का मूल्यांकन अप्रैल के पहले सप्ताह तक खत्म हो जायेगा। इंटर आर्टस में शिक्षकों की कमी के कारण काॅपियों के मूल्यांकन में विलंब है इसलिए इंटर आर्टस का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में इस वर्ष लगभग 7.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। मैट्रिक की परीक्षा में 4.20 लाख व इंटर में 3.30 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।