Jake Paul defeats Mike Tyson: यूट्यूबटर से बॉक्सर बने 27 साल के जैक पॉल ने 58 साल के दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन को हराकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। यह मुकाबला 8 राउंड तक चला, जिसमें पॉल ने माइक टायसन को अंक के आधार पर हराया। पूरे मैच के दौरान टायसन पर उम्र का असर दिखा। आखिर में तीनों जजों ने मुकाबले को 80-72, 79-73 और 79-73 से पॉल के पक्ष में घोषित किया।
जेक को इस मुकाबले के लिए 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (338 करोड़ रुपए) मिलेंगे, जबकि टायसन को 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (169 करोड़ रुपए) मिलेंगे। जेक पॉल की बात करें तो ये खिलाड़ी छह फीट एक इंच का है। पॉल ने अब तक 12 फाइट खेली हैं जिसमें से 11 में उन्हें जीत मिली है। जेक पॉल ने सात फाइट्स नॉक आउट से जीती हैं। माइक टायसन का कद 5 फीट 10 इंच है। ये खिलाड़ी 59 में से 50 फाइट जीता है। इनमें से 44 फाइट माइक टायसन ने नॉक आउट से जीते हैं। माइक टायसन ने करियर में सिर्फ सात फाइट गंवाई है।