जमशेदपुर:पोटका प्रखंड के कालिकापुर काली मंदिर में रोड़ पर बहुत खतरनाक दुर्घटना हुआ जिसमें दो अज्ञात व्यक्तियों की मौत हो गई ।
पुलिस को सूचना देने के बाद भी बहुत समय तक आया नहीं था। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने गाड़ी बाला लोगों को रोक कर हॉस्पिटल ले जाने के लिए सहायता मांगी पर कोई भी गाड़ी रोक नहीं।
शोहदा पंचायत के मुखिया जी उपस्थित हो कर सहयोग के लिए सम्पर्क किया।
जो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है वह पश्चिम बंगाल की गाड़ी बताई जा रही है । जिसके नंबर प्लेट पर WB55D 5491 लिखा हुआ था।