इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर जोरदार हमला हुआ है। यह धमाका सुल्तान कोट के पास रेलवे ट्रैक पर लगे एक इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से हुआ, जिससे कम से कम छह ट्रेन बोगियां पटरी से उतर गईं और कई लोग घायल हो गए।
बलूच उग्रवादी संगठन बलोच रिपब्लिक गार्ड्स (BRG) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और बताया कि हमला उस वक्त किया गया जब ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के जवान यात्रा कर रहे थे। संगठन ने कहा है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक बलोचिस्तान को स्वतंत्रता नहीं मिल जाती।
सुरक्षा बल और राहत दल घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर घायल यात्रियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, हालांकि अभी तक किसी की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जाफर एक्सप्रेस, जो क्वेटा और पेशावर के बीच नियमित रूप से चलती है, पिछले कुछ महीनों में कई बार आतंकवादी हमलों का शिकार हो चुकी है। मार्च में भी इसी ट्रेन पर एक घातक हमले में 21 यात्री और 4 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। उस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 33 आतंकवादियों को मार गिराया था।
बलोचिस्तान पाकिस्तान का वे इलाका है जहां सरकार के खिलाफ विद्रोह और हिंसक गतिविधियां लगातार होती रहती हैं। स्थानीय विद्रोही सुरक्षा बलों, इंफ्रास्ट्रक्चर और मुख्य परिवहन मार्गों पर हमला करते रहते हैं। खासतौर पर जाफर एक्सप्रेस बार-बार निशाने पर आने से यात्रियों की सुरक्षा को भारी खतरा बना हुआ है। यह घटनाक्रम बलूचिस्तान में स्थिरता और सुरक्षा की चुनौतियों को फिर से उजागर करता है और साथ ही नागरिकों की जान-माल की हिफाजत पर गंभीर सवाल उठाता है।











