---Advertisement---

धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर जय भामा शाह क्लब की बैठक सम्पन्न,नवमी को महा भंडारा एवं दशमी को भव्य भक्ति जागरण कराने का निर्णय

On: October 3, 2023 12:46 PM
---Advertisement---


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– शहर के बस स्टैंड स्थित सब्जी बाजार में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर जय भामा शाह क्लब की बैठक सोमवार के देर शाम सब्जी बाजार में आयोजन किया गया। बैठक क्लब के संरक्षक भरत भूषण उर्फ बुलबुल के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। वही पंडाल लाइट प्रतिमा सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा करते हुए अंतिम रूपरेखा तय की गई। बैठक में क्लब का पुनगठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वीरेंद्र प्रसाद अग्रहरी को दूसरी बार अध्यक्ष बनाया गया। जबकि रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू को कार्यकारी अध्यक्ष, अजीत कुमार केसरी एवं सूरज कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष नित्यानंद कुमार को सचिव अनिल कुमार मेहता को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

बैठक में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यकारी अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने बताया कि कमेटी की ओर से भव्य पूजा पंडाल, जगमग लाइटिंग सजाने, मां दुर्गा का आराधना नवरात्र पूजा पाठ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आकर्षक सजावट के साथ 9 दिनों तक मां का भाव संध्या आरती करने का निर्णय लिया गया। वही नवमी के दिन कन्या पूजन के पश्चात महा भंडारा किया जाएगा।

वही दशहरा के दिन भाव भक्ति जागरण करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में क्लब के कार्यकारिणी सदस्य में ऋतुराज जायसवाल, छन्नू लाल अग्रवाल, शिवम कुमार, प्रिंस कुमार, राजू कुमार, आशीष कुमार, सत्य प्रकाश कुमार, दिनेश जायसवाल, अमित कुमार अग्रहरी, बंटी केसरी, दिनेश गुप्ता, अविनाश कुमार, हिमांशु रंजन, अविनाश कुमार उर्फ छोटू, अक्षय कुमार, कृष कुमार, आयुष रंजन को बनाया गया है। वही क्लब के संरक्षक के रूप में भरत भूषण प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, कामेश्वर प्रसाद, पप्पू अनमोल संजीत कुमार छोटू, आनंद जायसवाल, अमित कुमार गुड्डू आशीष कुमार,आशीष गुप्ता, संतोष कुमार, विकास कुमार शालू, चंदन गुप्ता का नाम शामिल हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now