Masood Azhar: जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को दिल का दौरा पड़ा है। बताया जा रहा है कि मसूद अजहर अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में छिपकर रह यहां था। यहीं पर उसे हार्ट अटैक पड़ा है। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ को दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे अफगानिस्तान से पाकिस्तान लाया गया है। मसूद अजहर को अभी कराची के संयुक्त सैन्य अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सूत्रों का दावा है कि इस्लामाबाद से हृदय रोग विशेषज्ञ भी कराची पहुंच रहे हैं। अभी उसकी हालत कैसी है, इसे लेकर अपडेट सामने नहीं आया है।