---Advertisement---

बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों पर ₹50000 का इनाम; पूरे प्रदेश में अलर्ट

On: August 28, 2025 6:09 PM
---Advertisement---

मोतिहारी: बिहार पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकियों के बारे में चेतावनी जारी की है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को खुफिया तंत्र को एक्टिव रखने, इनपुट जुटाने और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है। बताया गया कि ये तीनों पाकिस्तानी नागरिक – आदिल हुसैन, हसनैन अली और मोहम्मद उस्मान – राज्य में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं। इस जानकारी के आधार पर बिहार पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया है।

मोतिहारी पुलिस ने एक्स हैंडल के माध्यम से तीनों आतंकियों की तस्वीर जारी की है। पुलिस का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के नजर आने पर या जानकारी होने पर तुरंत नजदीकी थाने या डायल-112 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी। इसके अलावा, जनता मोबाइल नंबर 9431822988 और 9031827100 पर भी पुलिस से संपर्क कर सकती है।

मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि “सूचना एजेंसी से मिली इनपुट के आधार पर सभी थानों और पुलिस विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। बॉर्डर एरिया में लगातार जांच और चेकिंग जारी है।”

उन्होंने जनता से अपील की कि यदि संदिग्ध आतंकियों को कहीं देखा जाए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होटल, लॉज, किराए के मकानों सहित सभी संभावित ठिकानों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

सीमांचल के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर भी पुलिस की पैनी नजर है और सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और संदिग्ध आतंकियों की पकड़ के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें