Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में आतंकवादियों से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चल रहे संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया गया है। जबकि तीन अन्य दहशतगर्दों के घिरे होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक, बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान खुद को घिरा देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने जवाब दिया। फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।
‘ऑपरेशन बिहाली’ कोड नाम वाला यह अभियान ऐसे वक्त में शुरू किया गया है जब एक सप्ताह बाद कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होगी