जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिलने की खबर है पिछले कई घंटे से चल रही मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। जबकि और आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सुरक्षा बलों के द्वारा मुठभेड़ और सर्च अभियान जारी है।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के सामनू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जानकारी के मुताबिक, सिक्योरिटी फोर्सेस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। गुरुवार को पूरी रात इलाके में लाइट्स लगाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।