---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: असंतुलित होकर खाई में गिरा सेना का वाहन, एक जवान शहीद, 5 घायल

On: September 18, 2024 7:01 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में सेना के छह कमांडो घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब उनका वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसा देर शाम मंजाकोट इलाके में हुआ। इसमें वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय ग्रामीणों समेत बचावकर्मियों ने सभी घायल कमांडो को बाहर निकाला। जिसमें से एक जवान शहीद हो गया है।  शहीद की पहचान बलजीत सिंह के रुप में कई गई है। बाकी पांच का ईलाज चल रहा है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब पहाड़ी रास्ते पर चलते हुए सेना का वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और खाई में जा गिरा। स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now