जम्मू-कश्मीर:- पीएम मोदी ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर को 6400 करोड़ रुपये की सौगात दी। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर को भारत का मस्तक बताया। पीएम ने कहा जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं, भारत का मस्तक है।पीएम मोदी ने कहा कि विकसित कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले देश की कई योजनाएं कश्मीर तक आती ही नहीं थी। आज जम्मू-कश्मीर को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है।