---Advertisement---

जमशेदपुर फिर शर्मसार! टाटा स्टेशन पर खड़ी बोगी में नाबालिग का रेप करते रंगे हाथ धराया दुष्कर्मी,फिर!

On: June 21, 2024 6:09 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: शहर एक बार फिर शर्मसार हो गया है। टाटानगर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की एक डिब्बे में नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला आया है। टाटानगर जीआरपी ने बोगी से बच्ची की चीख सुनी और आरोपी को दुष्कर्म करते रंगे हाथ पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपी का नाम सीलन कुमार (30) है। वह मूल रूप से ओडिशा के कटक का रहने वाला है. इधर, जीआरपी ने तत्काल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्ची की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. उसके गुप्तांग से काफी खून बह रहा है.जानकारी देते हुए पीड़िता की मां ने बताया कि वे लोग स्टेशन परिसर में भीख मांगकर गुजारा करती है. बच्ची स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के आखरी छोर पर खेल रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति आया और उसे बिस्किट खिलाया. उस व्यक्ति ने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाना दिया और अपने साथ ले गया. उसने बच्ची की काफी तलाश की पर बच्ची नहीं मिली.थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसे सूचना दी की उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. वहीं बच्ची ने बताया कि खेलने आरोपी उसे एक बोगी में लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वह चीखती रही पर सन्नाटा होने की वजह से कोई भी उसे बचाने नही आया.इधर, रेल एसपी प्रवीण पुष्कर के अनुसार आरोपी कटक का रहने वाला है और सुबह ही उत्कल एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पहुंचा है. आरोपी के अनुसार वह नौकरी की तलाश में जमशेदपुर आया है. रेल एसपी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा.।

इस संदर्भ में टाटानगर रेल थाने में मामला दर्ज किया गया है।

देख मामले में क्या कहा गया है

1068 1/24

रेल थाना टाटानगर।

दिनांक:- 21/06/24

सेवा में

स्टेशन निदेशक द०पू० रेलवे, टाटानगर।

प्रसंगः- रेल थाना टाटानगर सन्हा सं0 24/24, दिनांक – 21.06.2024

विषयः- घटनास्थल को सुरक्षित करने के संबंध में।

महाशय

उपर्युक्त प्रसंगाधीन विषय के सन्दर्भ में सूचित करना है कि दिनांक 21.06.2024 को रेलवे स्टेशन टाटानगर के चक्रधरपुर छोर पर पोल सं0 250/ES/7 के पास खड़ी यात्री गाड़ी के खाली डीब्बा, जिसका कोच सं0 – SE058205 में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने की सूचना के आधार पर प्रासंगिक सन्हा दर्ज है। उक्त सन्हा में आवश्यक अग्रतर कार्रवाई हेतु संबंधित घटनास्थल को सुरक्षित करने की आवश्यकता है।

अतः अनुरोध है कि उपरोक्त सन्हा से संबंधित घटनास्थल रेलवे स्टेशन टाटानगर के चक्रधरपुर छोर पर पोल सं0 – 250/ES/7 के पास खड़ी यात्री गाड़ी के खाली डीब्बा, जिसका कोच सं0 SE058205 को एक सप्ताह के लिए सुरक्षित करने की कृपा की जाय।

21.06.204

पु०नि० – अह – थाना प्रभारी रेल थाना टाटानगर।

प्रतिलिपिः- निरीक्षक – सह प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, टाटानगर को सूचनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ प्रेषित।

21062024

पु०नि० – सह – थाना प्रभारी रेल थाना टाटानगर ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now