---Advertisement---

जमशेदपुर:भूमि सुधार उप समाहर्ता अपील आवेदन पर नहीं करते सुनवाई,RTI ACTIVIST की ,DC से शिकायत

On: February 1, 2025 3:17 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव श्री कृतिवास मंडल के द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मितल को एक शिकायत आवेदन सौंपी गई है। जिसमें कहा गया है कि पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका जमशेदपुर मानगो पटमदा बोड़ाम के अंचल अधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी के प्रथम अपील पदाधिकारी गौतम कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता को जिला दंडाधिकारी एवं उपयुक्त का न्यायालय पूर्वी सिंहभूम के द्वारा प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है ताकि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 प्रभावकारी रूप से लागू हो सके एवं ससमय प्रथम अपील आवेदन का निष्पादन हो सके।

श्री कृतिवास मंडल ने कहा कि

लेकिन बड़ी दुर्भाग्य है कि पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका जमशेदपुर मानगो पटमदा बोड़ाम के अंचल अधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी के द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदनकर्ता को 30 दिनों के अंदर सूचना उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है आवेदनकर्ता के द्वारा प्रथम अपीलीय पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता के समक्ष प्रथम अपील आवेदन दायर करने के पश्चात भी प्रथम अपील की सुनवाई नहीं किया जा रहा है जिसके कारण सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की घोर उल्लंघन हो रहा है

कृतिवास मंडल के द्वारा उपायुक्त से मांग किया गया है कि

उपरोक्त संबंध में उच्च स्तरीय जांच करवा कर गौतम कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता सह प्रथम अपील पदाधिकारी पर अभिलंब विधि सम्मत कार्रवाई करने की कष्ट किया जाय।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now