जमशेदपुर:भूमि सुधार उप समाहर्ता अपील आवेदन पर नहीं करते सुनवाई,RTI ACTIVIST की ,DC से शिकायत
जमशेदपुर:आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव श्री कृतिवास मंडल के द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मितल को एक शिकायत आवेदन सौंपी गई है। जिसमें कहा गया है कि पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका जमशेदपुर मानगो पटमदा बोड़ाम के अंचल अधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी के प्रथम अपील पदाधिकारी गौतम कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता को जिला दंडाधिकारी एवं उपयुक्त का न्यायालय पूर्वी सिंहभूम के द्वारा प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है ताकि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 प्रभावकारी रूप से लागू हो सके एवं ससमय प्रथम अपील आवेदन का निष्पादन हो सके।
- Advertisement -