जमशेदपुर: शहर में चोरों का हौसला इस कदर बुलंद हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी जैसे बड़े पार्टी के नेता भाजपा मीडिया प्रभारी प्रेम झा के आवास को भी चोरों ने नहीं बख्शा। खास बात यह रही कि यह चोरी सुबह-सुबह हुई है। घटना गोलमुरी थाना अंतर्गत न्यू केबुल टाउन में रविवार अहले सुबह भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा के घर घटी है।
बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और नकद राशि व मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए. नकदी में घर में रखे 400 अमेरिकी डालर भी शामिल हैं। चोरों ने घर से कुल 52 हजार 900 रुपए पार कर लिए गए हैं.
बताते हैं कि चोरों ने घर के अंदर रखे दो मोबाइल फोन और कपड़ों में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया है. चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद कपड़े और पर्स को छत पर फेंक दिया. सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो उन्हें पूरी घटना की जानकारी हुई.
घटना की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू प्रेम झा के घर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने गोलमुरी थाना प्रभारी से बात कर मामले की फौरन जांच करने और पूरे इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए.









