---Advertisement---

जमशेदपुर: भाजपा मीडिया प्रभारी प्रेम झा के घर दीवार फांद चोर घुसे, हजारों रुपए की चोरी

On: October 6, 2025 8:03 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: शहर में चोरों का हौसला इस कदर बुलंद हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी जैसे बड़े पार्टी के नेता भाजपा मीडिया प्रभारी प्रेम झा के आवास को भी चोरों ने नहीं बख्शा। खास बात यह रही कि यह चोरी सुबह-सुबह हुई है। घटना गोलमुरी थाना अंतर्गत न्यू केबुल टाउन में रविवार अहले सुबह भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा के घर घटी है।

बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और नकद राशि व मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए. नकदी में घर में रखे 400 अमेरिकी डालर भी शामिल हैं। चोरों ने घर से कुल 52 हजार 900 रुपए पार कर लिए गए हैं.
बताते हैं कि चोरों ने घर के अंदर रखे दो मोबाइल फोन और कपड़ों में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया है. चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद कपड़े और पर्स को छत पर फेंक दिया. सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो उन्हें पूरी घटना की जानकारी हुई.
घटना की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू प्रेम झा के घर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने गोलमुरी थाना प्रभारी से बात कर मामले की फौरन जांच करने और पूरे इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now