एक गिरफ्तार,पूर्व भाजपा नेता विकास ने उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया
जमशेदपुर:मानगो परमानन्द नगर के रहने वाले विशाल गोप ब्लिंकट में सप्लाई बॉय का काम करते हैं विशाल गोप ब्लिंकट का ऑर्डर सप्लाई कर वापस हयात नगर होते हुए ब्लिंकट के स्टोर आ रहे थे हयात नगर के रास्ते में कथित रूप से चार युवको ने विशाल की मोटरसाइकिल रोककर मोबाइल और पैसा छीनने लगे जब विशाल ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने चापड़ से विशाल के ऊपर हमला कर दिया , विशाल ने अपना मोटरसाइकिल मौके में छोड़कर भागते हुए अपनी जान को बचाया । अपराधियों ने विशाल की मोटरसाइकिल पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया । घटना में शामिल एक युवक का नाम मोहम्मद इस्लाम है विशाल गोप के परिवार वाले एवं उसके साथ काम करने वाले साथियों ने घटना की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह एवं स्थानीय उलीडीह थाने में दी गई । थाने में मौजूद प्रशासन के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल में पहुंचे जहां से विशाल की मोटरसाइकिल और एक अपराधी को पकड़ कर थाना लेकर आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना की जानकारी मिलने पर थाने पहुंचे विकास सिंह को विशाल गोप ने बताया की प्रतिदिन की तरह वह आर्डर का सप्लाई देखकर वापस ब्लिंकट के स्टोर लौट रहे थे रास्ते में चार अपराधियों ने उन्हें घेर कर उनके पैसे और मोबाइल को छीनने लगे । जब उसने ने इसका विरोध किया तो एक युवक जिसका नाम मोहम्मद इस्लाम है उसने चापड़ से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया । बमुश्किल से जान बचाते हुए विशाल अपनी गाड़ी मौके में छोड़कर भाग गए। अपराधियों ने उसकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया । मौके में पहुंचे पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और एक अपराधी को गिरफ्तार किया है बाकी तीन अपराधी पुलिस को देखते ही फरार हो गए । विकास सिंह ने बताया विशाल का पूरा परिवार जानलेवा हमले से भयभीत है।
विकास सिंह ने जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीयों से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है ।














