जमशेदपुर:नववर्ष के अवसर पर शहर के पिकनिक स्पॉटो और पर्यटन स्थल ऑन पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिसके कारण संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी के तहत 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने ट्रैफिक निर्देश जारी कर दिए हैं। यातायात पुलिस को अलर्ट मोड में रहने, प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती और लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने नागरिकों से नियमों का पालन कर सुरक्षित तरीके से नववर्ष मनाने की अपील की है.
जिसमें मुख्य रूप से 31 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे से देर रात 2 बजे तक तथा 1 जनवरी 2026 को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।हालांकि, आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्री बसों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है, ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
नववर्ष के दौरान शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों, बाजारों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना रहती है. विशेष रूप से जुबली पार्क, मरीन ड्राइव, साकची, बिष्टुपुर, मानगो सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात का दबाव बढ़ने की आशंका है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है.भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और छोटे वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी राहत मिलेगी.
जमशेदपुर:नव वर्ष पूर्व 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव,ट्रैफिक पुलिस अलर्ट












