---Advertisement---

जमशेदपुर:कांग्रेस ने संगठन सृजन के तहत छः प्रखण्डध्यक्षों एवं 14 मण्डलध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपा

On: June 18, 2025 3:08 PM
---Advertisement---

घाटशिला : संगठन सृजन अभियान के तहत छः प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी एवं मण्डल अध्यक्षों का नियुक्त पत्र जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के द्वारा प्रखण्ड पर्यवेक्षक के उपस्थित में प्रदान किया गया।

नियुक्ति पत्र वितरण में प्रखण्ड अध्यक्ष बहरागोड़ा बिमल बारीक, धालभूमगढ प्रखण्ड अध्यक्ष सतदल गिरी, गुड़ाबांदा प्रखण्ड अध्यक्ष शिव नाथ मांडी ऊर्फ बापी मांडी, धालभूमगढ प्रखण्ड अध्यक्ष सतदल गिरी, घाटशिला प्रखण्ड कार्यकारीअध्यक्ष मानस दास, चाकुलिया कार्यकारीअध्यक्ष मुरारीलाल शर्मा, डूमरिया प्रखण्ड अध्यक्ष सुखलाल सोरेन को नियुक्त पत्र सौंपा गया, मण्डल अध्यक्ष में मौदा मण्डल अध्यक्ष सत्यवान बेरा, माटिहाना मण्डल अध्यक्ष मोईन अली, जगन्नाथ मण्डल अध्यक्ष अर्नब नायेक, डूमरिया मण्डल अध्यक्ष असनी सोरेन, सोनाखुन मण्डल अध्यक्ष तपन दत्ता, नरसिंहगढ मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार मदीना, गालुडीह मण्डल अध्यक्ष समीर कुमार मदीना, दामपाडा मण्डल अध्यक्ष नरेश कुमार महाकुड, मऊभण्डार-घाटशिला मण्डल अध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा, खैरबनी मण्डल अध्यक्ष अजित कुमार महाकुड, कुमडाशोल मण्डल अध्यक्ष अरूण नायक, चाकुलिया नगर मण्डल अध्यक्ष मलय रुहीदास, बेंद-माटियाबांधी मण्डल अध्यक्ष श्रीचरण सोरेन, कालापाथर मण्डल अध्यक्ष रघुनाथ मांडी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

संगठन सृजन अभियान के दौरान प्रखण्ड पर्यवेक्षक बहरागोड़ा तातस चटर्जी, धालभूमगढ प्रखण्ड पर्यवेक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय, घाटशिला प्रखण्ड पर्यवेक्षक प्रिंस सिंह, डुमरिया प्रखण्ड पर्यवेक्षक गुलाम सरबर, चाकुलिया प्रखण्ड पर्यवेक्षक के. के. शुक्ला, घाटशिला प्रखण्ड संगठन प्रभारी राजकिशोर प्रसाद ने संगठन सृजन अभियान को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। इसके लिए जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने साधुवाद दिया।

जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रखण्ड अध्यक्षगण एवं मण्डल अध्यक्षगण जनता के बीच जा कर जनसमस्या को चिन्हित कर आवेदन पत्र प्राप्त करें। बिजली की समस्या, पानी की समस्या, सड़क की समस्या, जमीन ऑनलाइन की समस्या, अबुआ आवास की समस्या, कृषि की समस्या, जलमीनार की समस्या सहित सभी प्रकार के समस्या को संग्रहित कर जिला कांग्रेस कार्यालय को प्रेषित करें। जिला कांग्रेस कमिटी और प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी, मण्डल कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में प्रखण्ड विकास कार्यालय, अंचल कार्यालय, अनुमण्डल कार्यालय, थाना, बिजली विभाग, कृषि विभाग, उपायुक्त कार्यालय, वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, पी एच डी विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित सभी विभागों का धेराव, प्रदर्शन, धरना, मांग पत्र सौंपे।

संगठन सृजन बैठक का संचालन और प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद उपाध्यक्ष ने किया।

इस अवसर पर युवा अध्य‌क्ष घाटशिला विधान सभा क्षेत्र शंकर बेरा, कोषाध्यक्ष सलीम खान, महिला अध्यक्ष नलिनी सिन्हा, प्रवक्ता शमशेर खान, शत्रुघन प्रसाद, सनत कुमार भोल, भुतेश पंडित, शेख फारूख, लक्ष्मण चन्द्र बाग, संजय साह, पवन कुमार ओझा, लव कुमार सहित बड़ी तादाद मे पार्टी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now