---Advertisement---

जमशेदपुर: कांग्रेसी रेल जीएम से मिले,सावन में टाटा गोड्डा एक्सप्रेस को प्रतिदिन सुल्तानगंज तक चलाने की मांग

On: June 13, 2025 9:07 AM
---Advertisement---

संभावित रेल अतिक्रमण हटाओ अभियान के मद्देनजर विस्थापितों की पुनर्वास की मांग

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस को प्रतिदिन सुल्तानगंज तक सावन माह में चलाने के मांग को लेकर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल रेल महाप्रबंधक, गार्डेनरीच, कोलकात्ता के नाम से पत्र टाटानगर रेल स्टेशन डायरेक्टर सुनील कुमार को सौंपा।

द्वितीय मांग पत्र टाटानगर स्टेशन के विस्तारित विकास योजना के क्रियान्वयन से बड़े पैमाने पर होने वाले विस्थापन को लेकर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने रेल महाप्रबंधक के नाम से पत्र सौंपा और आम नागरिकों के भारी परेशानी को विस्तार पूर्वक टाटानगर स्टेशन डायरेक्टर के समक्ष रखा। इस विषय पर रेल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस विषय को उच्च पदाधिकारी तक अग्रसारित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने मजबूती के साथ बात करते हुए कहा कि बस्ती में बसे लोगों को हरहाल में रेल सरकार उच्चतम न्यायालय के गाईडलाईन को ध्यान रखकर पुनर्वास योजना के तहत बसाने का कार्य करें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकास योजना का कोई भी विरोधी नही है लेकिन सभी को बसा कर ही विकास की जाए।

जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि रेल विभाग आम जनता के समस्या को लगातार नजर अंदाज कर रही है। इसी का परिणाम है कि अधिकांश ट्रेन टाटानगर स्टेशन पहुंचने से पहले चांडिल स्टेशन एवं केंड्रा स्टेशन पर वगैर वजह के दो घंटा तीन घंटा लेट से टाटानगर पहुंच रही है। आम यात्री परेशान परेशान हो जा रही है। विकास के नाम पर आये दिन ट्रेन रद्द हो रही है। यह गंभीर विषय है। ट्रेन रद्द होने के कारण लोग परेशान हो रहे है। कई लोग अपने काम तक नही पहुंच रहे है। इस पर रेल सरकार संज्ञान ले।

प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, ब्रजेन्द्र कुमार तिवारी, संजय सिंह आजाद, प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, राजेश कुमार, मण्डल अध्यक्ष संजय कुमार, राजनारायण यादव, मुन्ना मिश्र, नारायण डे, महिला अध्यक्ष नलिनी सिन्हा, सतीश कुमार, सुरज मुण्डा, चांद खान, समरेन्द्र नाथ तिवारी, शमशेर आलम, हरिहर प्रसाद, सन्नी सिंह, निखिल कुमार, एस पी सिंह, मिठू अग्रवाल, ओम प्रकाश, कमालुद्दीन, रवि करुवा, रामेश्वर सिंह सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।

आप से विनम्रता पूर्वक आग्रह है कि सावन माह में प्रतिवर्ष बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक हेतु टाटानगर शहर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्घालु सुल्तानगंज जाते हैं तथा वहां से गंगाजल भरकर देवघर की पैदल कांवड़ यात्रा करते हैं।
टाटानगर से सुल्तानगंज जाने के लिए सप्ताह में केवल एक दिन सीधी ट्रेन टाटा गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन संचालित है । अन्य दिनों में तीर्थ यात्रियों को सुल्तानगंज पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है । यदि सावन माह में प्रतिदिन सुल्तानगंज के लिए विशेष ट्रेन चला दी जाए या टाटा गोड्डा एक्सप्रेस को ही प्रतिदिन चलाया जाए, तो कांवर यात्रियों को सुल्तानगंज जाना और फिर देवघर (जसीडीह) से वापसी यात्रा में काफी सहुलियत हो जाएगी । लोगों का समय भी बचेगा व परेशानी भी कम होगी ।
अतः श्रीमान से आग्रह है कि 10 जुलाई से शुरू होने वाले पवित्र सावन मास के कुछ दिनों पूर्व से लेकर सावन मास की समाप्ति के कुछ दिनों बाद तक उक्त ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की कृपा की जाए । इस पुनीत कार्य के लिए जमशेदपुर व इसके आस पास के लाखों धर्मावलंबी आपके आभारी रहेंगे ।

भवदीय

(आनन्द बिहारी दुबे)
अध्यक्ष
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी

द्वितीय पत्र

सेवा में,
श्रीमान् महाप्रबंधक महोदय,
एस ई रेलवे, गार्डेनरीच,
कोलकाता।

द्वारा – टाटानगर स्टेशन डायरेक्टर महोदय ।

विषय : टाटानगर क्षेत्र में वृहत पैमाने पर विकास परियोजना के अधिष्ठापन के दौरान विस्थापित लोगों को बसाने के सम्बन्ध में मांग पत्र।

महोदय,
आप से विनम्रता पूर्वक आग्रह है कि रेल विभाग के द्वारा टाटानगर स्टेशन क्षेत्र का विकास बड़े पैमाने पर विकास करने की योजना लाई जा रही है। कांग्रेस पार्टी विकास का समर्थन करती है, लेकिन विकास के कारण टाटानगर स्टेशन क्षेत्र के अगल बगल के बस्तियों में बड़े पैमाने में लोग बसे है। जिन्हें बेघर होने का खतरा है। ये आम जनता काफी गरीब परिवार के लोग है। जो वर्षो वर्षो से बसे है। इनका वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन इत्यादी युक्त है। इनके बच्चे यही पढ़ाई लिखाई भी कर रहे है या कर चुकें है। अपने रोजमर्रा की कमाई को एक एक पाई जोड़कर रेल भूमि पर घर द्वार भी बनाए है। अब एका एक विस्थापित होने का खतरा से रेल बस्ती के परिवार घबरा गयें है। अब बसे हुए आम जनता को मानवता के दृष्टिकोण से रेलवे सरकार द्वारा बसाया जाए।
उपरोक्त परिवारों को बसाने तथा बड़े पैमाने पर मुआवजा भी प्रदान किया जाए।
अतः कांग्रेस पार्टी जनहित की बात आप के संज्ञान में रख रही है। जिससे रेल विभाग द्वारा आम जनता को पुनर्वास के माध्यम से बसाया जा सके।

भवदीय

(आनन्द बिहारी दुबे)
अध्यक्ष
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन