जमशेदपुर: ठेकेदार की लापरवाही और पेंटर की थर्ड फ्लोर से गिरने से मौत
जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र ज्योति नगर में तीन तल्ले घर में पेंटिंग का काम कर रहे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जाहेरा टोला निवासी विश्वजीत राय की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि युवक गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जाहेरा टोला अपने ससुराल में रहता था। वह सत्येंद्र साहू के घर में पेंटिंग का काम कर रहा था इसी दौरान पांव फिसलने के कारण गिर गया और उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ठेकेदार कप्पू गोंडल की ओर से बिना सेफ्टी बेल्ट के ही उससे काम करवाया जा रहा था। घटना के बाद उसे टाटा मोटर्स अस्पताल में भी लाया गया था।यहां पर जांच के क्रम में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- Advertisement -