---Advertisement---

जमशेदपुर:प्रिंस खान गिरोह और पुलिस के बीच एनकाउंटर,बड़े अपराध की बना रहे थे योजना

On: October 28, 2025 11:04 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रिंस खान गिरोह के शूटरों के बीच सोमवार रात उस वक्त मुठभेड़ हो गई। जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली सिदगोडा में एक कंपनी क्वार्टर में प्रिंस खान गुट के शूटर पनाह लिए हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के मुठभेड़ हो गई।इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के गिरोह के शुटर गोपाल उर्फ रवि महानंद जख्मी हो गया जिसके पैर में गोली लगी है. उसका एम जीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके दो साथी भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश में छापामारी जारी है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कारोबारी हरे राम सिंह के यहां जिन लोगों ने फायरिंग की है उस गिरोह के साथी सिदगोड़ा में शरण लिए हुए हैं।इस सूचना पर क्वार्टर को डीएसपी भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में घेराबंदी की गई. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को देखकर क्वार्टर से अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी में डीएसपी बाल बाल बच गए. घटनास्थल पर तीन अपराधी थे दो भागने में सफल रहे. एक के पैर में गोली लगी जिससे पुलिस ने पकड़ लिया जिससे पूछताछ जारी है क्वार्टर से पुलिस ने शराब की बोतले बरामद की है एसपी का कहना है कि छानबीन जारी है. सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now