---Advertisement---

जमशेदपुर:किसी बड़े कांड को अंजाम देने के पहले ही गोविंदपुर में चार अपराधी हथियार गोली के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े

On: October 25, 2025 11:58 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: किसी बड़े कांड को अंजाम देने के फिराक में लगे चार अपराधी हथियार और गोली के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार अपराधी हिस्ट्री सीटर बताए जा रहे हैं।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष की ओर से शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि सभी का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. पूछताछ में पता चला कि अमरनाथ गैंग का सौरभ शर्मा ने छिपाकर रखने के लिए हथियार दिया था.

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर के प्रकाशनगर का रोहित लोह उर्फ गॉड बाबा, गोविंदपुर के घोडाबांधा का गौरव गोस्वामी, परसुडीह के हलुदबनी शिव मंदिर रोड का सन्नी सिंह उर्फ श्रेष्ठ सिंह और गोविंदपुर के जनता फ्लैट का हिमांशु कुमार शामिल है.

गोविंदपुर नया रोड की है घटना

घटना के बारे में बताया गया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदपुर के नया रोड में कुछ लोग अपराध की योजना बनाने के लिए बैठे हुए हैं. सूचना के आलोक में डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई. इस बीच पुलिस को देखकर बैठे लोग भागने लगे थे. पुलिस ने इसमें से चार को गिरफ्तार कर लिया.
ये हुआ बरामद

आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली, 8 एमएम की एक जिंदा गोली और एक पीस खोखा बरामद किया गया है.

इनकी बनी थी छापेमारी टीम

छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई चंद्रशेखर पिंगुआ, सर्वजीत कुमार, एएसआई रविशंकर कुमार आदि शामिल थे.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now