जमशेदपुर: किसी बड़े कांड को अंजाम देने के फिराक में लगे चार अपराधी हथियार और गोली के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार अपराधी हिस्ट्री सीटर बताए जा रहे हैं।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष की ओर से शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि सभी का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. पूछताछ में पता चला कि अमरनाथ गैंग का सौरभ शर्मा ने छिपाकर रखने के लिए हथियार दिया था.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर के प्रकाशनगर का रोहित लोह उर्फ गॉड बाबा, गोविंदपुर के घोडाबांधा का गौरव गोस्वामी, परसुडीह के हलुदबनी शिव मंदिर रोड का सन्नी सिंह उर्फ श्रेष्ठ सिंह और गोविंदपुर के जनता फ्लैट का हिमांशु कुमार शामिल है.
गोविंदपुर नया रोड की है घटना
घटना के बारे में बताया गया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदपुर के नया रोड में कुछ लोग अपराध की योजना बनाने के लिए बैठे हुए हैं. सूचना के आलोक में डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई. इस बीच पुलिस को देखकर बैठे लोग भागने लगे थे. पुलिस ने इसमें से चार को गिरफ्तार कर लिया.
ये हुआ बरामद
आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली, 8 एमएम की एक जिंदा गोली और एक पीस खोखा बरामद किया गया है.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई चंद्रशेखर पिंगुआ, सर्वजीत कुमार, एएसआई रविशंकर कुमार आदि शामिल थे.














