---Advertisement---

जमशेदपुर: फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की बैठक, डीलर्स की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का मिला आश्वासन

On: April 4, 2025 12:28 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर जिला कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक एग्रिको क्लब हाउस, जमशेदपुर में आयोजित की गई. इस बैठक में सम्मान समारोह भी संपन्न हुआ. बैठक में पूर्व स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन सह खाद्य आपूर्ति मंत्री बना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला दंडाधिकारी सह JNAC के प्रभारी पणन पदाधिकारी सुजित राज उपस्थित रहे.

संघ के संरक्षक शंकर पोद्दार, अध्यक्ष मोहन साव पारस और सरायकेला-खरसावां के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश कमिटी के सचिव भगत राम हजाम ने भी बैठक में भाग लिया. सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. सभा का संचालन जिला के वरीय महासचिव प्रमोद गुप्ता ने किया. इस दौरान जिला के सभी प्रखंड अध्यक्षों, संघ के पदाधिकारियों, महिला समिति और दुकानदारों ने डीलर्स की विभिन्न समस्याओं को जिला कमिटी के समक्ष रखा.

बैठक में निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई:

बकाया कमिशन: दिसंबर 2024 से NFSA का कमिशन बकाया, जनवरी 2023 से ग्रीन कार्ड वितरण का बकाया, अप्रैल 2023 से चना, दाल और नमक वितरण का कमिशन बकाया.

धोती-साड़ी वितरण में बाधा: कई दुकानदारों को अनुभाजन क्षेत्र में धोती-साड़ी उठाव में परेशानी.

राशन वितरण और ई-केवाईसी की समस्या: 2G ई-पॉस मशीन के कारण सर्वर समस्या, आधार अपडेट न होने से वृद्ध और छोटे बच्चों का ई-केवाईसी न हो पाना.

आधार सेंटर की मांग: सभी प्रखंडों में आधार सेंटर खोलने की जरूरत.

राशन आपूर्ति में देरी: गोदामों से समय पर राशन डीलर्स तक न पहुँचने की समस्या.

समाधान का आश्वासन

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और डीलर्स की मांगों को मुख्यमंत्री एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया.

बैठक में संरक्षक शंकर पोद्दार, अध्यक्ष मोहन साव पारस, वरीय महासचिव प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष नागेश जायसवाल, वरीय उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, वरीय जिला सचिव सत्यनारायण रजक, वरीय जिला संगठन सचिव विनोद कुमार, महिला समिति की अध्यक्ष कांता सरकार, मीडिया प्रभारी निताई कुमार साहू, जिला प्रवक्ता राजकुमार ठाकुर, कानून सलाहकार भोला साव समेत कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

बैठक में डीलर्स की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए आगे की रणनीति तैयार करने पर सहमति बनी.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now