JAMSHEDPUR: गोलमुरी 19 वर्षीय युवक का शव,फीता के फंदे से झूलता मिला, हत्या या आत्महत्या!
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा बागान में 19 वर्षीय युवक प्रेम कुमार साह का शव उसके कमरे में खिड़की के फीता के सहारे लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मामले की जांच जाती है।
बताया जा रहा है कि खाना पीना खाकर वह रात 11:00 बजे अपने कमरे में अकेले सोने के लिए गया सुबह परिजनों ने उठाने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला। फिर बड़े भाई ने वेंटिलेटर से अंदर घुसकर देखा तो देखा कि वह खिड़की के फीता के सहारे झूल रहा है।
बताया जा रहा है कि युवक का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके पिता ने धमकाया भी था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की संभावना है।
- Advertisement -