जमशेदपुर: धालभूमगढ़ ब्लॉक के जुनबनी पंचायत से एक खौफनाक कांड सामने आ रहा है जहां गुरुवार को एक 50 वर्षीय अधेड़ ने सात वर्षीय नाबालिग बच्ची का रेप कर दिया। जिससे बच्ची की हालत बुरी तरह बिगड़ गई है। खून से लथपथ बच्ची को माता-पिता अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।जिस शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया, उसे पीड़िता अंकल कहती थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए धालभूमगढ़ पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज धीरज मिश्रा ने मीडिया को बताया कि, ‘पचास साल के आदमी को जुनबनी पंचायत के पड़ोस में सात साल की बच्ची से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 64(2)(f) और 65(2) और पॉक्सो एक्ट, 2012 के सेक्शन 6 के तहत FIR दर्ज की गई है।’
परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह वारदात सोमवार शाम को उस वक्त हुई, जब पीड़िता 7 बजे के करीब जुनबानी पंचायत में अपने घर के पीछे बैठी हुई थी और आग ताप रही थी। इसी दौरान आरोपी, जिसे वह अंकल कहती है, उसे फुसलाकर पास की झाड़ी में ले गया और उसके साथ घिनौने काम को अंजाम दिया। इस दौरान उसके जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर उसकी दादी बाहर आईं और उन्होंने आरोपी को वहां से भागते हुए देखा, वहीं जब वह अपनी पोती के पास पहुंची तो उन्होंने देखा कि उसके शरीर से बहुत ज़्यादा खून बह रहा था।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद पीड़िता के माता-पिता उसे मंगलवार सुबह खून से लथपथ हालत में धालभूमगढ़ प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC) लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की। इसके बाद उन्होंने मंगलवार रात को शिकायत दर्ज करवाई। बुधवार को, पीड़िता को जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (MGMMCH) में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।’
मामले को लेकर जमशेदपुर शहर के पुलिस सुपरिटेंडेंट कुमार शिवाशीष ने गुरुवार को मीडिया को बताया, ‘पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच चल रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और हम फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ट्रायल पक्का करेंगे।’












