---Advertisement---

जमशेदपुर: अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 पिस्टल और 3 लेथ मशीन जब्त; 2 गिरफ्तार

On: August 24, 2025 11:33 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने शनिवार को शहर में अपराधियों के नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए सोनारी तिलोभट्टा इलाके में संचालित एक अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह फैक्ट्री सोनारी तिलोभट्टा टीओपी (थाना आउट पोस्ट) से महज 20 फीट की दूरी पर चल रही थी।

डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोपहर लगभग एक बजे से देर रात तक विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने छह पिस्टल, हथियार बनाने के उपकरण और तीन लेथ मशीनें जब्त की। मौके से दो आरोपियों — लखिंदर सरदार और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी समीर सरदार फरार हो गया।

मुख्य आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, फरार समीर सरदार का आपराधिक इतिहास पहले से ही काफी लंबा रहा है। वह कई मामलों में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर बाहर था। समीर स्थानीय स्तर पर हथियार तैयार करवाकर उन्हें बिहार के मुंगेर भेजता था। वहां हथियारों की फिनिशिंग कर उन्हें बिहार और अन्य इलाकों में सप्लाई किया जाता था।

एक साल से चल रहा था गोरखधंधा

गिरफ्तार आरोपी लखिंदर सरदार ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया कि यह अवैध कारोबार पिछले एक साल से सक्रिय था। फैक्ट्री मृत अपराधी तिलो सरदार के मकान में चलाई जा रही थी। पुलिस को गुमराह करने और किसी को शक न हो, इसके लिए आरोपी बैग बेचने की दुकान का सहारा लेते थे। दुकान से आने-जाने वालों पर लगातार निगरानी रखी जाती थी।

बिहार एसटीएफ से मिला सुराग

इस गोरखधंधे का खुलासा तब हुआ जब चार दिन पहले बिहार एसटीएफ ने एक अपराधी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उस अपराधी ने बताया कि उसने ये हथियार जमशेदपुर के सोनारी तिलोभट्टा निवासी समीर सरदार से खरीदे थे। इसके बाद जमशेदपुर पुलिस सक्रिय हुई और शनिवार को बड़ी कार्रवाई कर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।

पुलिस की अगली कार्रवाई

फरार मुख्य आरोपी समीर सरदार की तलाश में पुलिस की टीम उड़ीसा और सरायकेला में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now