ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:कदमा थाना क्षेत्र के राम नगर रोड नंबर 1 स्थित उर्मिला अपार्टमेंट में लंबे अरसे से संदिग्ध गतिविधियों संचालित होने की खबर आ रही थी। इस अपार्टमेंट में अनजान युवक युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने इस अपार्टमेंट में औचक रेड डाली। इस मौके पर एक संदिग्ध युवक युवती को गिरफ्तार किए जाने की खबर आ रही है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि उनके पास से कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की भी आशंका है और फ्लैट मालिक की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रहीहै। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है।

बताया जा रहा है कि इस अपार्टमेंट के आसपास के लोग संदिग्ध गतिविधियों से परेशान होकर पुलिस को सूचित किया था। जिसके पास पुलिस ने रेड डाली।