जमशेदपुर; कालिन्दी कल्वाण समिति की ओर से एक आम चुनाव कालिन्दी कल्याण सामुदाविक भवन में आयोजित की गई। इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के द्वारा कालिन्दी समिति का चुनाव सम्पन्न कराया गया।
इस चुनाव में अध्यक्ष, सचिव, और कोषाध्यक्ष पद की उम्मीदवारों को बैलेट पेपर के द्वारा चुनाव कराया गया। इस अवसर चुनाव संचालन कराने के लिए भुईताडीह, गानगो, बागुनहातु, कंचन नगर, बाबुडीह लाल गट्टा से के प्रतिनिधियों की देख रेख में सम्पन करावा राया। चुनाव प्रातः 8:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक सम्पन हुआ। संददा 5:00 बजे चुनाव संचालन समिति और विशिष्ट प्रतिनिधियों के देख रेख में मतगणना दिया गया। इस चुनाव में 520 मतदाता थे जिसमें 327 मतदाताओं ने अपना मतदान किया।
अध्यक्ष पद के लिए श्री विनोद फालिन्दी, सचिव पद के लिए श्री सुदीप कालिन्दी और कोषाध्क्षस पद के लिए श्री राकेश कालिन्दी को चुनाव संचालन समिति के द्वारा विजय घोषित किया गया। इनके कार्यकारी है। का विस्तार और शपथ ग्रहण अगले रविवार 01/06/25 को सम्पन्न होगी। इस चुनाव को सपरल बनाने के लिए सर्वश्री अनिल बेहरा, मुखर्जी कालिन्दी, प्रशान्त कालिन्दी, संजय कालिन्दी, संदीप कालिन्दी, परमेखर फालिन्दी, लवीन्दर कालिन्दी, सुखदेव कालिन्दी, अनन्त कालिन्दी अमित कालिन्दी, किशोर कालिन्दी, प्रकाश चारा, बंटी कालिन्दी, शशि कालिन्दी, कालीचरण कालिन्दी, लक्ष्मण कालिची, घनश्याम कालिन्दी, राकेश कालिची, राहुल कालिची, की सराहनीय भुमिका रही। 1