जमशेदपुर: एमजीएम हादसा,3 मरीजों की मौत,1 गंभीर,स्वास्थ्य मंत्री इरफान पहुंचे, मुआवजे का एलान
मंत्री ने डीसी को जांच के आदेश दिए, रिपोर्ट तलब की
जमशेदपुर:साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में छज्जा का बड़ा हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें तीन मरीजों की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एमजीएम अस्पताल पहुंचकर खुद से पूरे घटना की जानकारी ली और फिर वहां मौजूद जमशेदपुर के उपायुक्त को जांच के आदेश दिए।
उपायुक्त को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री के साथ जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पोटका के विधायक संजीव सरदार समेत अन्य लोग भी पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी हासिल की. स्वास्थ्य मंत्री ने यहां ऐलान किया कि सारे मृतकों के परिजनों को पांच – पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा के तौर पर सरकार की ओर से दी जाएगी। इस घटना के दोषियों पर सीधी कार्रवाई करने की बात डॉक्टर इरफान अंसारी ने कही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी यहां पहुंचे थे और उनके साथ ही सारे विधायक भी यहां मौजूद थे।
बता दें कि शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अस्पताल की चार मंजिला मेडिसिन वार्ड की छत ढहने से तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। लापता मरीज श्रीचांद का शव देर रात मलबे में मिला। एनडीआरएफ की टीम भी बचाव में जुटी हुई थी।
इधर, एमजीएम के अधीक्षक डॉ आरके मंधान ने कहा कि प्रभावित एरिया में उस वक्त 10 मरीज थे। घटना की सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे। अस्पताल के कर्मचारियों से राहत कार्य शुरू करा दिया। प्रशासन को भी सूचना दे दी गई। थोड़ी देर बाद ही बचाव दल राहत कार्य में जुट गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जानकारी देते हुए बताया कि एमजीएम जमशेदपुर में एक जर्जर भवन का हिस्सा गिरने से हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख सहन करने की शक्ति दे। स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम घटनास्थल पहुंची है। ऐसी घटना दोबारा न हो इस बाबत उचित कार्रवाई और कार्ययोजना बनाने के लिए कहा गया है।
- Advertisement -