---Advertisement---

जमशेदपुर: नवयुग दल ने मनाई गायत्री जयंती

On: June 5, 2025 3:22 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:गायत्री परिवार नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मण्डल द्वारा गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में गायत्री जयंती क़े पावन अवसर पर 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ।

ज्ञात हो की आज गायत्री जयंती क़े साथ साथ गंगा दशहरा का भी पावन पर्व है। साथ हीं आज ही क़े दिन वर्ष 1990 में सबके आराध्य वेदमूर्ति पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी का महा प्रयान दिवस भी है। इसलिए आज गायत्री परिवार क़े कार्यकर्ताओं ने प्रातः 5 बजे से सामूहिक जप ध्यान किये तथा 7 00 बजे से हवन यज्ञ क़े माध्यम से सबके लिए सद्बुद्धि एवं सबके उज्जवल भविष्य एवं विश्व शांति की कामना करते हुए यज्ञ कुंड में आहुति समर्पित किये।

शांतिकुंज हरिद्वार ने इस अवसर पर अपने कार्यकर्ताओं क़े लिए आशीर्वाचन स्वरुप विशेष सन्देश भी भेजे थे।

आज क़े दिन क़े महत्व को रेखांकित करते हुए शांति कुंज हरिद्वार ने बताया की आज से हीं आने वाले वर्ष अर्थात 2026 जो वंदनीय माता जी का शताब्दी वर्ष है साथ हीं 1926 से प्रज्वलित अखंड दीप का भी शताब्दी वर्ष है उसकी तैयारी हम सबको आज हीं क़े दिन प्रारम्भ कर देना है।आज से हम सभी परिजन प्रयाज प्रारम्भ करेंगे जिसके अंतर्गत प्रत्येक परिजन न्यूनतम 11 लोंगो को मिशन क़े उद्देश्य से परिचित करायेंगें, पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीय माता जी क़े युग निर्माण महा अभियान क़े विषय में बताएँगे तथा मिशन क़े सक्रिय कार्यकर्त्ता बनाकर उन्हें मिशन क़े साथ जोड़ेगें। अंत में उपस्थित परिजनों ने पूज्य गुरु चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर अपने संकल्प को पूरा करने हेतु अपने संकल्प को भी पूज्य गुरु चरणों में समर्पित किये।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नवयुग दल एवं प्रज्ञा महिला मंडल के कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन