जमशेदपुर: साकची रंगदारी न देने पर पलंग विक्रेता से लूट पिटाई भुजली मारा, गंभीर,स्वरवर्णिक समाज का थाना पर प्रदर्शन
जमशेदपुर : साकची बस स्टैंड के पास पलंग मार्केट के दुकानदार सनातन चंद्र एवं उनके भगना मोनू माझी की सोमवार दोपहर 3:30 बजे छाया नगर बस्ती की ओर से आए 15 से 17 युवकों ने पहले लूटपाट किया फिर विरोध करने पर लाठी एवं भुजाली से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक छाया नगर की ओर भाग गए. गंभीर रूप से घायल सनातन चंद्र व उसके भगीना मोनू माझी को स्थानीय दुकानदार द्वारा चिकित्सा के लिए टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) मैच में भर्ती कराया है.
- Advertisement -