---Advertisement---

जमशेदपुर: बेटे ने धारदार हथियार से मां को मौत के घाट उतारा, फिर थाने में किया सरेंडर

On: October 24, 2025 9:40 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के जीरापाड़ा गांव के राणा टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपित जब्बर सिंह ने बुधवार रात अपनी 77 वर्षीय मां सुधा बाला देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात जब्बर सिंह का अपनी मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उसने सो रही मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को कपड़े से ढक दिया और घर से फरार हो गया।

गुरुवार सुबह जब्बर सिंह खुद चाकुलिया थाना पहुंचा और पुलिस के सामने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चेकडैम के पास झाड़ियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।

घटना के समय घर में सिर्फ जब्बर और उसकी मां मौजूद थे, क्योंकि आरोपी का बेटा मंगल सिंह बुधवार शाम अपने ससुराल गया हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में मृतका के बड़े बेटे मनसा राम सिंह के बयान पर चाकुलिया थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में जब्बर सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसका कहना है कि उसकी मां और बेटा उसे भोजन नहीं देते थे और लगातार परेशान करते थे, इसी कारण उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे जीरापाड़ा गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बता रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now