जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के कोवाली थाना अंतर्गत चांदनी चौक के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक घायल हो गए। तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट के लोहे के बिजली पोल से टकरा जाने से यह भीषण दुर्घटना हुई।
मृतक की पहचान आदित्यपुर निवासी सिद्ध पांडेय के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, सिद्ध पांडेय का हेसड़ा पंचायत के रोलाडीह गांव में एक फार्म हाउस है। मंगलवार को वह अपने तीन दोस्तों के साथ कार से फार्म हाउस गए हुए थे। देर रात वापस लौटने के दौरान कोवाली थाना क्षेत्र में कार की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे बिजली पोल से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक स्टीयरिंग में फंस गया और गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना को देखकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए और कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
कार में सवार अन्य युवकों की पहचान राज आर्यन, राजपाल और आयरन सिंह के रूप में हुई है। तीनों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन कोवाली थाना पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। सिद्ध पांडेय की असमय और दर्दनाक मौत से आदित्यपुर सहित आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय लोगों ने लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते स्पीड और ट्रैफिक नियमों पर सख्ती नहीं हुई, तो ऐसे हादसे आगे भी होते रहेंगे।














