जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा के विशाल खेल मैदान में वार्षिक खेल दिवस समारोह-2025 का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती, जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष श्री शिव शंकर सिंह जी, विधालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी, डायरेक्टर श्री शिवम शर्मा जी, प्राचार्य श्री अरूण कुमार सिंह जी द्वारा स्कूल ध्वज तथा विद्यालय के स्पोर्ट्स फ्लैग के ध्वजारोहण से हुई। विद्यालय के चारों सदनों — शिवाजी सदन, प्रताप सदन, सुभाष सदन और पटेल सदन— ने आकर्षक और भव्य मार्च-पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्ज्वलित व बैलून को आकाश में छोड़कर खेल दिवस का आगाज किया।

खेल कूद के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस झारखंड के श्री कमल किशोर जी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर इस समारोह का समापन किया,इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता श्री नुकूल तिवारी जी, प्रदीप बेसरा पार्षद पटमदा , राधारमन जी अग्रवाल संचालक मानगो नगर , सपन महतो पूर्व पार्षद बोड़ाम, प्रमोद कुमार सिंह, विजय गुप्ता जी बैंक मैनेजर, गौरव अग्रवाल बिजनेसमैन, श्रीमती रीमा जी उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि
“खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, साहस और टीम भावना को भी विकसित करते हैं।”विधालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत सम्बोधन किया।
प्रधानाचार्य श्री अरूण कुमार सिंह ने वार्षिक उपलब्धियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बनाए रखने का संदेश दिया।
दिनभर विद्यालय के मैदान में विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स आयोजित किए गए ,जैसे
100 मी., 200 मी. व 400 मी. दौड़
गोला फेंक ,रिले रेस (4×100 मी.)
बच्चों की रंग-बिरंगी ड्रिल ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस वर्ष की “चैंपियनशिप सप्तक” इस प्रकार रहा
पटेल सदन – रनर अवार्ड
शिवाजी सदन+ बेस्ट मार्च पास्ट
सुभाष सदन – डिसिप्लिन अवार्ड
प्रताप सदन ने इस वर्ष दौड़, रिले और ताइक्वांडो में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल सबसे अधिक अंक प्राप्त किए और 2025 का सदन चैंपियन घोषित किया गया।मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान किए।सामूहिक चैंपियन ट्रॉफी प्रताप सदन की कप्तान महक शर्मा, प्रताप सदन के टीम , और हाउस मास्टर शिक्षिका सुनीता मिश्रा के हाथों सौंपी गई।महक शर्मा जो ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य,शहर एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है उसे विद्यालय की ओर से छह हजार छात्रवृत्ति का चेक और मुख्य अतिथि श्री शिव शंकर सिंह जी की तरफ से पांच हजार नगद पुरस्कार दिया गया
मुख्य अतिथि ने विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के शिल्पकार होते हैं, जो अपने समर्पण और परिश्रम से विद्यार्थियों को संस्कार, अनुशासन और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।
अपने संबोधन के अंत में मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का वातावरण उनके उत्साहवर्धक शब्दों से ऊर्जा और प्रेरणा से भर उठा।
अभिभावकों ने भी बच्चों के अनुशासन, कौशल और आत्मविश्वास की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि ने भी विधालय और शिक्षकों बच्चों की सराहना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
अंत में विद्यालय के निदेशक श्री शिवम शर्मा जी ने टीमवर्क के लिए सभी शिक्षकों एवं खेल प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया और यह घोषणा की कि साउथ प्वाइंट स्कूल, पटमदा निरंतर विद्यार्थियों को “खेल, शिक्षा और संस्कृति तीनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता के अवसर प्रदान करता रहेगा ।” धन्यवाद ज्ञापन इंद्रजीत कौर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबंधक कमेटी , शिक्षक-शिक्षिकाएं , प्राचार्य, विधालय के कर्मचारी एवं बच्चों की अहम भूमिका रही।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान और धन्यवाद के साथ हुआ।










