---Advertisement---

जमशेदपुर: ढाई साल के मासूम की हार्ट अटैक से मौत, परिवार सदमे में

On: October 5, 2025 2:09 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सिदगोड़ा के 10 नम्बर बस्ती पदमा रोड पर स्थित एक घर में आज दोपहर ढाई वर्ष के मासूम रौनक वीर की अचानक हृदयाघात (हार्ट अटैक) से मौत हो गई। घटना से परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना के क्रम के बारे में बच्चे की माता निकीता कौर ने बताया कि लगभग 12 बजे के करीब उन्होंने अपने बेटे को सुबह के नाश्ते (रोटी) के बाद अपने 10 वर्षीय बेटी जस्किरत कौर व 8 वर्षीय बेटी प्रभकिरत कौर के साथ खेलते देखा। थोड़ी देर बाद रौनक घर में आकर पलंग पर लेट गया। जब निकीता कुछ काम निपटाकर कमरे में वापस आईं तो उन्होंने पहले सोया हुआ समझा। लेकिन जब बच्चे को जगाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा। परिवार वालों ने उसे हिलाया-डुलाया, पर शरीर शिथिल था और रौनक प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था।

तुरंत सूचना परिवार के अन्य सदस्यों और पिता परविंदर सिंह को दी गई, जो कार्यस्थल पर थे। आनन-फानन में रौनक को पहले मर्सी अस्पताल (Mercy Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और बताया कि संभवतः हृदय फेलियर हुआ है। परिजन डॉक्टरी निदान से संतुष्ट न होने पर रौनक को टीएमएच भी ले गए, जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत बताया। बच्चे का शव वर्तमान में टीनप्लेट अस्पताल के शीत गृह में रखा गया है। अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।

पिता परविंदर सिंह आईटी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और परिवार में दो बेटियाँ भी हैं। रौनक के दादा राजेन्द्र सिंह, जो बारीडीह गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान रह चुके हैं, ने बताया कि परिवार पर हाल ही में बड़ा सदमा आया हुआ है, लगभग पांच महीने पहले रौनक की दादी का भी हृदयाघात से देहांत हो गया था। इस दुख से परिवार और विशेषकर माता-पिता बुरी तरह से सदमे में हैं; निकीता बेसुध हालत में हैं जबकि परविंदर भी असहाय दिख रहे हैं।

स्थानीय लोग और पड़ोसी भी घटना से स्तब्ध हैं। मामले की चिकित्सकीय परिस्थितियों और मौत के कारणों की पुष्टि के लिए आगे आवश्यक मेडिकल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम विवरण का इंतज़ार है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now