---Advertisement---

जमशेदपुर: अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, चार घायल

On: April 5, 2025 5:26 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमशेदपुर में आज यानी शनिवार को घाटशिला-धालभूमगढ़ NH पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें स्कॉर्पियो पर सवार चार लोग जख्मी हो गए है। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब जमशेदपुर के घोड़ाबांदा से पश्चिम बंगाल के मिदनापुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो (संख्या जेएच 05डीयू1907) अचानक बेकाबू होकर पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने धालभूमगढ़ के “सेवा ही धर्म संस्था” के सदस्यों से संपर्क कर जल्द एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की। सेवा ही धर्म संस्था के सदस्य गुलशन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सभी जख्मियों को एंबुलेंस के माध्यम से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि जख्मियों की स्थिति गंभीर है, लेकिन इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हो सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार घोड़ाबांदा से मिदनापुर जा रहे सभी चार लोग स्कॉर्पियो में सवार थे। दुर्घटना के समय NH पर एक बाइक अचानक सामने आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई और पलट गई।  इस कारण वाहन पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर: 8 जनवरी को कई क्षेत्रों में साढ़े 3 घंटे रहेगी पावर गुल,देख कहीं आपका भी!

जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सिविल कोर्ट के सचिव के आदेशानुसार जागरूकता वाहन से नशा उन्मूलन चला

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र वीर कुंवर सिंह चौक पर सेवा ही लक्ष्य संस्था ने 50 जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल

महिंद्रा ने 5 शानदार टेक्नोलॉजी इनोवेशन के साथ एक्सयूवी 7एक्सओ पेश की, कीमत 13.66 लाख रूपये से शुरू

जमशेदपुर:बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने मानगो निवासी महेंद्र कुमार की सॉन्ग “बैंग बैंग” को दिया प्यार और सपोर्ट

उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित समीक्षा बैठक