---Advertisement---

जमशेदपुर:नवयुग दल ने अनेक स्थानों पर किया योग, डीसी श्रीकर्ण सत्यर्थी ने भी किया योग

On: June 22, 2025 3:44 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:11 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला आयुष समिति पूर्वी सिंहभूम के DMO डॉक्टर मुकुल दीक्षित जी के आमंत्रण पर नवयुग दल गायत्री परिवार टाटानगर के युवाओं ने सदर हॉस्पिटल के समीप खासमहल दुर्गापूजा मैदान में योग किया । साथ ही अतिथियों के बीच गुरुदेव का साहित्य भेट किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कर्ण सत्यार्थी (उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम) के संग नवयुग दल के संयोजक पुष्पेंद्र कुमार के साथ नवयुग दल के वरिष्ठ युवा साथी श्री शंभु नाथ दुबे ,के पी मालाकार, संतोष कुमार, शंकर यादव, भक्त प्रहलाद के साथ अनेक युवाओं ने योग किया, मानगो मून सिटी में महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा के नेतृत्व में अनेक लोगों ने योग किया ,साथ ही साथ गायत्री परिवार कदमा , भालूबासा, बारीडीह, साकची,भुइयांडीह शाखा में भी परिजनों द्वारा योग किया गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now