जमशेदपुर:नया एमजीएम अस्पताल आया सुर्खियों में,मरीज चौथे तल्ले से कूदा,मौत

On: August 25, 2025 5:30 PM

---Advertisement---
जमशेदपुर: डिमना चौक नया एमजीएम अस्पताल भी सुर्खियों में आ गया है। खबर है कि एक मरीज ने चौथे तल्ले से कथित संदिग्ध रूप से छलांग लगा दी। जिससे उसकी दर्दनाक मौत की खबर है। इस खबर से अस्पताल महकमे और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मृतक पश्चिमी सिंहभूम जिला चक्रधरपुर क्या रहने वाला रघुनाथ मुंडा बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 21 अगस्त को पेट दर्द और दस्त होने पर उसे इमरजेंसी में भर्ती किया गया था और 22 अगस्त को उसे मेडिसिन वार्ड चौथे तल्ले पर भेज दिया गया था।वह बेड नंबर 518 पर भर्ती था। 23 अगस्त की रातभर वह सो नहीं सका, जिससे बाकी मरीज भी परेशान रहे। उसके बगल वाले मरीज विष्णु पदो ने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे रघुनाथ अचानक बेड से उठकर चला गया।
उस समय उसकी पत्नी दामंती मुंडा किसी काम से नीचे गई हुई थी। वापस लौटने पर जब पति को बेड पर नहीं देखा तो उसने खोजबीन शुरू की।काफी देर तक तलाश करने के बावजूद जब कुछ पता नहीं चला तो दामंती बेड पर ही सो गई। इसी बीच दोपहर करीब तीन बजे अस्पताल के सफाई कर्मियों ने देखा कि एक मरीज गिरा पड़ा है।
उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी होमगार्ड जवानों को दी। जवानों ने अधीक्षक डा. आरके मंधान को खबर दी। अधीक्षक मौके पर पहुंचे और इस बीच एमजीएम थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। रघुनाथ को इमरजेंसी विभाग ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मरीज की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। चौथे तल्ले से गिरने पर हाथ-पैर टूटने और सिर फटने जैसी गंभीर चोटें आनी चाहिए थीं, लेकिन मृतक के शरीर पर वैसे घाव नहीं पाए गए। यही कारण है कि उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, रघुनाथ शराब का आदी था। पिछले चार दिनों से उसे शराब नहीं मिली थी, जिससे वह बेचैन था। डाक्टरों का मानना है कि उसकी मानसिक स्थिति भी अस्थिर लग रही थी।
पुलिस और अस्पताल प्रबंधन जांच में जुटे
घटना को किसी ने अपनी आंखों से नहीं देखा। इसलिए यह साफ नहीं है कि मरीज ने खुद छलांग लगाई या किसी अन्य कारण से गिरा।
फिलहाल पुलिस और अस्पताल प्रबंधन दोनों ने मामले की जांच की बात कही है। पत्नी दामंती मुंडा ने भी अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अस्पताल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
इधर एमजीएम अधीक्षक डॉ आर मंधान का कहना है कि मरीज की मौत कैसे हुई, यह जांच का विषय है। अगर मरीज कूदता तो उसके हाथ-पैर टूटने की संभावना रहती, लेकिन मृतक के शरीर पर वैसी चोटें नहीं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।