---Advertisement---

जमशेदपुर:डीसी ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों,स्वर्णरेखा व खरकई नदी के डूब क्षेत्रों व राहत शिविरों का किया निरीक्षण,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

On: June 20, 2025 6:04 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने जमशेदपुर शहर में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों तथा स्वर्णरेखा और खरकई नदी के डूब क्षेत्रों, राहत शिविर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कदमा, शास्त्रीनगर, दोमुहानी, मानगो के शंकोसाई में डूब क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याओं को जाना तथा राहत बचाव टीम को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बागुनहातु स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ हीराहत शिविर में ठहरे लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और जरूरतों की जानकारी ली। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आश्रय स्थलों में पेयजल, खाद्य सामग्री सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं समुचित रूप से उपलब्ध कराई जाएं। विशेषकर बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धों की देखभाल में कोई कोताही न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया।


उपायुक्त ने शास्त्रीनगर, कदमा, दोमुहानी जैसे भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति, नालों की सफाई, पानी निकासी की व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी के जलस्तर पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाए तथा खतरे की स्थिति में तुरंत अलर्ट जारी कर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जाए।


सभी आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि राहत और बचाव सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे एवं नाव, मोटरबोट, जीवन रक्षक जैकेट, सर्चलाइट आदि की व्यवस्था पूरी तरह क्रियाशील हो।


नागरिकों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील

जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें तथा आकस्मिक स्थिति में संयम और धैर्य बनाए रखें। किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर कंट्रोल रूम में 0657-2431028 पर संपर्क करें।


निरीक्षण के दौरान अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार, सहायक नगर आयुक्त मानगो नगर निगम श्री अरविंद अग्रवाल, जुस्को के प्रतिनिधि, स्वर्णरेखा परियोजना के अभियंता व अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now