---Advertisement---

जमशेदपुर:करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की शव यात्रा में उमड़ा सैलाब,पहुंचे पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, बोले

On: April 22, 2025 1:58 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर :करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की शव यात्रा उलीडीह आस्था स्पेस से निकली। शव यात्रा में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। इसी दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।मानगो बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

इस दौरान गर्लफ्रेंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा राज्य भर मे अपराध चरम सीमा पर है और आम नागरिक डर के साये में है।ऐसे मे प्रशासन को सजग और सतर्क होने की जरुरत है और आपराधिक घटनाओं पर त्वरित करवाई की जरुरत है।

अंतिम यात्रा में शामिल लोग काफी आक्रोश में थे।लोग पुलिसिया रवैये से आक्रोशित दिख रहे थे विनय सिंह को पूर्व में धमकी भी मिल चुकी थी। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों से भी की थी।सुरक्षा भी मांगी थी, लेकिन कहा गया था कि शहर छोड़ दो। वे 30 अप्रैल को शहर भी छोड़ने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही वे दुनिया छोड़ गए. उन्हें धमकी देने का आरोप उनके बेटे ने ही लगाया है।

विनय के बेटे ने बताया कि रविवार की सुबह मोबाइल पर लकी जॉनी नामक व्यक्ति का फोन आया था. फोन आने के बाद पापा जमीन देखने की बात कहकर घर से निकल गए थे. इसके बाद वे दोपहर के समय दुकान पर भी पहुंचे थे। कर्मचारी अजय और जितेंद्र से भी बातें की थी। इस दौरान बिल्ला पाठक नामक व्यक्ति का भी फोन आया था। बिल्ला पाठक से ही पापा की आखिरी बातचीत हुई थी। पुलिस बिल्ला का भी पता लगा रही है।विनय सिंह की हत्या की घटना को प्लान वे में अंजाम दिया गया था। हत्या के बाद पुलिस ने मोबाइल तो बरामद की है, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग रहा है. मोबाइल से छेड़छाड़ करने के बाद हत्यारों ने उसे शव क पास ही रख दिया था।कॉल डिटेल और वाट्स एप कॉल तक डिलीट किया गया है।ऐसे में पुलिस को जांच में खासा परेशानी हो रही है।

दूसरी ओर इस मामले में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने झारखंड सरकार को हमला बोला और कहा कि इस हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस पर अपनी तीखी प्रक्रिया व्यक्त की है. इस मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केवल जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य मे अपराध चरम सीमा पर है. लगातार जमशेदपुर, रांची, धनबाद जैसे शहरों मे आपराधिक घटनायें बढ़ रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विदेश दौरे पर है, अच्छी बात है और निवेशकों को लाना चाहिए, लेकिन गृह विभाग भी मुख्यमंत्री का है और अपराध पर लगाम लगाना उनके ही हाथों पर है. निवेशक वहीं आते हैं, जहां अपराधमुक्त, स्वच्छ वातावरण हो, और राज्य मे बढ़ते अपराध से नहीं लगता है की निवेशक यहां पहुंचेंगे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now